Jabalpur News: खितौला बैंक डकैती का रहीस और उसके साथी मिले खाली हाथ, अब 14 किलो 875 ग्राम सोना लूटने वाले को तलाश रही पुलिस

Jabalpur News: Rais and his accomplices of Khitola bank robbery were found empty handed, now police is looking for 14 kg 875 grams of gold

Jabalpur News: खितौला बैंक डकैती का रहीस और उसके साथी मिले खाली हाथ, अब 14 किलो 875 ग्राम सोना लूटने वाले को तलाश रही पुलिस

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। 11 अगस्त को थाना ख़ितौला स्थित इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक में हुई डकैती मामले में पुलिस को रहीस और उसके तीन साथी तो मिल गए हैं, लेकिन ये सभी तो खाली हाथ है। बड़ी मुश्किल से पुलिस इनके पास से 1,83, 000 रुपया नगद बरामद कर पायी है। जबकि 14 किलो 875 ग्राम सोना अभी हाथ नहीं लगा है। बात साफ है कि डकैतों की संख्या पांच से ज्यादा थी।

अभी तक लूट में लिप्त आरोपियों में से 1-रहीस लोधी ,2- सोनू वर्मन ,3- हेमराज ,और 4- विकास चक्रवर्ती को गिरफ़्तार कर इनके क़ब्ज़े से लूटी गई रक़म में से 1,83, 000 रुपया नगद ,एक कट्टा ,चार कारतूस दो मोटरसाइकिल ,चार मोबाइल व कुछ अन्य सामग्रियां जप्त की गई है। वहीं करोड़ों का सोना लेकर भागे शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पांच पुलिस टीमें लगायी गई है।

पुलिस का ऐसा दावा है कि जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाकर प्रकरण का पटाक्षेप किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बैंक में घुसे पांच अज्ञात आरोपियों के द्वारा बैंक में घुसकर कर्मचारियों को डरा धमकाकर लाकर तोड़कर लाकर में रखे 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5, लाख 8 हज़ार रुपये नगद लूटकर ले जाया गया था।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DNdDdm7B-M6/?igsh=YjRqdW01ZnlxeXps

प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए मौक़े पर तत्काल पुलिस महानिरीक्षक ,पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक जबलपुर उपस्थित हुए थे प्रकरण की विवेचना हेतु कई पुलिस टीमें लगायी गई थी। विवेचना के दौरान मौखिक साक्ष्यों ,विभिन्न CCTV फ़ुटेज व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से यह ज्ञात हुआ था कि इन्द्राना क़स्बे में एक किराये का मकान लेकर इन आरोपियों के द्वारा इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था ।